Pages

Tuesday, October 18, 2022

ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछोतुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछो

तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है..

अंजाम है तय मेरा.. होना तुम्हे है मेरा 

जितनी भी हों दूरियाँ फ़िलहाल है

यह दूरियाँ फ़िलहाल है

हो…ओ..ओ..
ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे.. सौ साल है

तुम्हारी तस्वीर के सहारे, मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना समझो, पर इश्क़ को हमारे
नज़रों के सामने मैं, आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो.. हर पल मंज़र मे तुम हमारे

अगर इश्क़ से.. है मिला
फिर दर्द से, क्या गिला
इस दर्द में ज़िंदगी खुशहाल है..
यह, दूरियाँ फ़िलहाल हैं

हो..ओ..ओ…
ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है..

अंजाम है तय मेरा.. होना तुम्हे है मेरा..
जितनी भी हों दूरियाँ फ़िलहाल है
यह दूरियाँ फ़िलहाल है…




मेरा प्यार भी तू है - Mera Pyar Bhi Tu Hai (Mukesh, Suman, Saathi)Movie/Album: साथी (1968)Music By: नौशाद अलीLyrics By: मजरूह सुल्तानपुरीPerformed By: मुकेश, सुमन कल्यानपुर

मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में

तू ही तो मेरा नील गगन है, प्यार से रोशन आँख उठाये
और घटा के रूप में तू है, काँधे पे मेरे सर को झुकाये
मुझपे लटें बिखराये
मेरा प्यार भी तू है...

मंज़िल मेरे दिल की वहीँ है, साया जहाँ दिलदार है तेरा
परबत परबत तेरी बाहें, गुलशन गुलशन प्यार है तेरा
महके है आँचल मेरा
मेरा प्यार भी तू है...

जागी नज़र का ख्वाब है जैसे, देख मिलन का दिन ये सुहाना
आँख तो तेरे जलवों में गुम है, देखूँ तुझे या देखूँ जमाना
बेखुद है दीवाना
मेरा प्यार भी तू है...

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैंकि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं

कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती
तो शादाब हो भी सकती थी।

यह रंज-ओ-ग़म कि सियाही जो दिल पे छाई हैं
तेरी नज़र कि शुआओं मैं खो भी सकती थी।

मगर यह हो न सका और अब ये आलम हैं
कि तू नहीं, तेरा ग़म तेरी जुस्तजू भी नहीं।

गुज़र रही हैं कुछ इस तरह ज़िंदगी जैसे,
इससे किसी के सहारे कि आरझु भी नहीं.

न कोई राह, न मंजिल, न रौशनी का सुराग
भटक रहीं है अंधेरों मैं ज़िंदगी मेरी.

इन्ही अंधेरों मैं रह जाऊँगा कभी खो कर
मैं जानता हूँ मेरी हम-नफस, मगर यूंही
कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता है

आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी..Movie: Krrish (2006)Star Cast: Hrithik Roshan and Priyanka ChopraSinger: Sonu Nigam, Shreya GhoshalMusic: Rajesh RoshanLyrics: Nasir Faraaz

आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी..
वोह भी हसने लगी थी, यह भी हसने लगा था,
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,

एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,

जोह भी कहना ना था, वोह भी कहने लगे,
जोह भी सुन-न ना था, वोह भी सुन-ने लगे..
आ रही है हस्सी मुझको इस बात पर
किस तरह प्यार मे दोनो खोने लगे
दोनो खोने लगे

जान्ने वाली बात थी अनजानी
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,
वोह भी हसने लगी थी, यह भी हसने लगा था,
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,

कोई तरसा ना था, कोई तदपा ना था,
वोह मिले इस तरह दिल भी धड़का ना था..
होने वाली मगेर, बात हो ही गयी
प्यार की रह मे, ज़िन्दगी खो गयी
ज़िन्दगी खो गयी

दिल ने दिलसे ऐसे की मन मणि
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,
वोह भी हसने लगी थी, यह भी हसने लगा था,
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,

इन लम्हों के दामन - In Lamhon Ke Daaman (Sonu Nigam, Madhushree, Jodhaa Akbar)Movie/Album: जोधा अकबर (2008)Music By: ए आर रहमानLyrics By: जावेद अख्तरPerformed By: सोनू निगम, मधुश्री

इन लम्हों के दामन में
पाकीज़ा से रिश्ते हैं
कोई कलमा मोहब्बत का
दोहराते फ़रिश्ते हैं
खामोश सी है ज़मीं
हैरान सा फ़लक है
इक नूर ही नूर सा
अब आसमां तलक है

नगमें ही नगमें हैं जागती-सोती फ़िज़ाओं में
हुस्न है सारी अदाओं में
इश्क है जैसे हवाओं में

कैसा ये इश्क है, कैसा ये ख्वाब है
कैसे जज़्बात का उमड़ा सैलाब है
दिन बदले, रातें बदली, बातें बदली
जीने के अंदाज़ ही बदले हैं
इन लम्हों के दामन...

समय ने ये क्या किया
बदल दी है काया
तुम्हें मैंने पा लिया
मुझे तुमने पाया
मिले देखो ऐसे हैं हम
कि दो सुर हों जैसे मद्धम
कोई ज़्यादा ना कोई कम
किसी राग में
के प्रेम आग में
जलते दोनों ही के
तन भी हैं मन भी
मन भी हैं तन भी

मेरे ख़्वाबों के इस गुलिस्ता में
तुमसे ही तो बहार छाई है
फूलों में रंग मेरे थे लेकिन
इनमें खुश्बू तुम्हीं से आई है

क्योँ है ये आरज़ू, क्योँ है ये जुस्तजू
क्योँ दिल बेचैन है, क्योँ दिल बेताब है
दिन बदले, रातें बदली, बातें बदलीं
जीने के अंदाज़ भी बदले हैं
इन लम्हों के दामन में...

आ चल ले चलें तुम्हेंतारों के शेहर मेंधरती पे ये दुनियाहमें प्यार ना करने देगी

ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी

ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी

आ चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

हम्म चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

जो तुम ना मेरी बाहों में
मैं तो सो नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे
तुझे मैं खो नहीं सकता

मैं मर जाऊंगा अगर कभी
केहना पड गया ये सनम
मैं तेरा ही हूँ
मगर तेरा हो नहीं सकता

हमें मार ही ना डाले
बूरी नज़र ये लोगो की
ये हाथ छुडाएंगे
ना हाथ पकड़ने देगी

आ चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

लिरिक्सबोगी.कॉम
हो चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
लोग हमसे जलते है
जलते है इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खुबसूरत
लगते है हमसाथ में

लोग हमसे जलते है
जलते है इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खूबसूरत
लगते है हम साथ में

जो भी इश्क़ में होते है
होते है दीवाने से
खुशी नहीं देखी जाती
मोहब्बत की जमाने से

मुझे पता है ओ जानम
चाहे कुछ भी हो जाए
तू खुद मर जाएगी
जानी ना मरने देगी

चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

आपकी आँखों में कुछ महके - Aapki Aankhon Mein Kuch (Kishore, Lata)Movie/Album: घर (1978)Music By: आर.डी.बर्मनLyrics By: गुलज़ारPerformed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में...

लब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आपकी आँखों में क्या साहिल भी मिलते हैं कहीं
आपकी खामोशियाँ भी, आप की आवाज़ हैं
आपकी आँखों में...

आपकी बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजह तारिफ़ करना आपकी आदत तो नहीं
आपकी बदमाशियों के ये नये अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में...

अँखियों के झरोखों से - Ankhiyon Ke Jharokhon Se (Hemlata, Title Track)Movie/Album: अँखियों के झरोखों से (1978)Music By: रविन्द्र जैनLyrics By: रविन्द्र जैनPerformed By: हेमलता

अँखियों के झरोखों से, मैंने देखा जो सांवरे
तुम दूर नज़र आए, तुम (बड़ी) दूर नज़र आए
बंद करके झरोखों को, ज़रा बैठी जो सोचने
मन में तुम्हीं मुस्काए, मन में तुम्हीं मुस्काए
अँखियों के झरोखों से...

इक मन था मेरे पास वो, अब खोने लगा है
पाकर तुझे, हाय मुझे, कुछ होने लगा है
इक तेरे भरोसे पे, सब बैठी हूँ भूल के
यूँ ही उम्र गुज़र जाए, तेरे साथ गुज़र जाए
अँखियों के झरोखों से...

जीती हूँ तुम्हें देख के, मरती हूँ तुम्हीं पे
तुम हो जहाँ, साजन, मेरी दुनिया है वहीं पे
दिन रात दुआ माँगे, मेरा मन तेरे वास्ते
कहीं अपनी उम्मीदों का, कोई फूल न मुरझाए
अँखियों के झरोखों से...

मैं जब से तेरे प्यार के, रंगों में रंगी हूँ
जगते हुए, सोई रही, नींदों में जगी हूँ
मेरे प्यार भरे सपने, कहीं कोई न छीन ले
दिल सोच के घबराए, यही सोच के घबराए
अँखियों के झरोखों से...

कुछ बोल के खामोशियाँ, तड़पाने लगी हैं
चुप रहने से मजबूरियाँ, याद आने लगी हैं
तू भी मेरी तरह हँस ले, आँसू पलकों पे थाम के
जितनी है ख़ुशी, ये भी, अश्कों में ना बह जाए
अँखियों के झरोखों से...

कलियाँ ये सदा प्यार की, मुसकाती रहेंगी
खामोशियाँ तुझसे मेरे, अफ़साने कहेंगी
जी लूँगी नया जीवन, तेरी यादों में बैठ के
खुश्बू जैसे फूलों में उड़ने पे भी रह जाए
अँखियों के झरोखों से...

रंगीला रे तेरे रँग में - Rangeela Re Tere Rang Mein (Lata Mangeshkar, Prem Pujari)Movie/Album: प्रेम पुजारी (1970)Music By: एस.डी.बर्मनLyrics By: नीरजPerformed By: लता मंगेशकर

रंगीला रे, तेरे रँग में
यूँ रँगा है मेरा मन
छलिया रे, ना बुझे है
किसी जल से ये जलन
ओ रंगीला रे...

पलकों के झूले से सपनों की डोरी
प्यार ने बाँधी जो तूने वो तोड़ी
खेल ये कैसा रे, कैसा रे साथी
दीया तो झूमें है, रोये है बाती
कहीं भी जाये रे, रोये या गाये रे
चैन न पाये रे हिया
वाह रे प्यार, वाह रे वाह
रंगीला रे तेरे रंग में...

दुःख मेरा दुल्हा है, बिरहा है डोली
आँसू की साड़ी है, आहों की चोली
आग मैं पियूँ रे, जैसे हो पानी
नारी दिवानी हूँ, पीड़ा की रानी
मनवा ये जले है, जग सारा छले है
साँस क्यों चले है पिया
वाह रे प्यार, वाह रे वाह
रंगीला रे तेरे रंग में...

मैंने तो सींची रे, तेरी ये राहें
बाहों में तेरी क्यूँ औरों की बाहें
कैसे तू भूला वो, फूलों सी रातें
समझी जब आँखों ने आँखों की बातें
गाँव भर छूटा रे, सपना हर टूटा रे
फिर भी तू रूठा रे पिया
वाह रे प्यार, वाह रे वाह
रंगीला रे तेरे रंग में...

रहें न रहें हम - Rahein Na Rahein Hum (Lata Mangeshkar, Mamta)Movie/Album: ममता (1966)Music By: रोशनLyrics By: मजरूह सुल्तानपुरीPerformed By: हेमंत कुमार, लता मंगेशकर

रहें न रहें हम
महका करेंगे
बन के कली
बन के सबा
बाग-ए-वफा में
रहें न रहें हम...

मौसम कोई हो, इस चमन में, रंग बन के रहेंगे हम खिरामा
चाहत की खुशबू, यूँ ही जुल्फों से उड़ेगी, खिज़ा हो या बहारें
यूँ ही झूमते और खिलते रहेंगे
बन के कली...

खोये हम ऐसे, क्या है मिलना, क्या बिछडना नहीं है याद हमको
कूचे में दिल के, जब से आये, सिर्फ दिल की ज़मीं है याद हमको
इसी सरज़मीं पे हम तो रहेंगे
बन के कली...

जब हम ना होंगे, जब हमारी खाक पे तुम रुकोगे, चलते-चलते
अश्कों से भीगी, चांदनी में, इक सदा सी सुनोगे, चलते-चलते
वहीं पे कहीं हम तुमसे मिलेंगे
बन के कली...

इश्क सूफ़ियाना - Ishq Sufiyana (Kamaal Khan, Sunidhi Chauhan, The Dirty Picture)Movie/Album: द डर्टी पिक्चर (2011)Music By: विशाल-शेखरLyrics By: रजत अरोराPerformed By: कमाल खान, सुनिधि चौहान

रब की कव्वाली है इश्क कोई
दिल की दिवाली है इश्क कोई
महकी सी प्याली है इश्क कोई
सुबह की लाली है इश्क
गिरता सा झरना है इश्क कोई
उठता सा कलमा है इश्क कोई
साँसों में लिपटा है इश्क कोई
आँखों में दिखता है इश्क

मेरे दिल को तू जां से जुदा कर दे
यूँ बस तू , मुझको फना कर दे
मेरा हाल तू, मेरी चाल तू
बस कर दे आशिकाना
तेरे वास्ते, मेरा इश्क सूफ़ियाना

सोचूँ तुझे तो है सुबह, सोचूँ तुझे तो शाम है
मंज़िलों पे अब तो मेरी, एक ही तेरा नाम है
तेरे आग में ही जलते, कोयले से हीरा बन के
ख़्वाबों से आगे चलके है तुझे बताना
तेरे वास्ते, मेरा इश्क सूफ़ियाना
मेरा इश्क सूफियाना...

साथ-साथ चलते-चलते हाथ छूट जायेंगे
ऐसी राहों में मिलो ना
बातें-वातें करते-करते रात कट जायेगी
ऐसी रातों में मिलो ना
क्या हम हैं क्या रब है
जहाँ तू है वहीं सब है
तेरे लब मिले मेरे लब खिले
अब दूर क्या है जाना
तेरे वास्ते, मेरा इश्क सूफियाना
मेरा इश्क सूफियाना...

हाँ तू है हाँ तू हैमेरी बातों में तू हैमेरी ख्वाबों में तूयाददों में तूइरादो में तू हैSong Name : Haan Tu HaiAlbum / Movie : Jannat In Search Of Heaven 2008Star Cast : Emraan Hashmi, Sonal Chauhan, Javed Sheikh, Vipin Sharma, Vishal MalhotraSinger : Krishnakumar Kunnath (K.K)Music Director : Pritam ChakrabortyLyrics by : Neelesh Misra, Sayeed QuadriMusic Label : Sony Music

जो ख्वाबों ख्यालों में सोचा नहीं था
तूने मुझे इतना प्यार दिया
में जब भी जहाँ भी
कड़ी धुप में था
तेरी ज़ुल्फ़ ने मुझपे साया किया
हां जो ख्वाबों ख्यालों में सोचा नहीं था
तूने मुझे इतना प्यार दिया
में जब भी जहाँ भी
कड़ी धुप में था
तेरी ज़ुल्फ़ ने मुझपे साया किया

हाँ तू है हाँ तू है
मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू
याददों में तू
इरादो में तू है
हाँ तू है हाँ तू है
मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू
याददों में तू
इरादो में तू है
इरादो में तू है

कोई भी ऐसा लम्हा नहीं है
जिसमें मेरे तू होता नहीं है
में सो भी जाऊ में रातों में लेकिन
तू है की मुझे में सोता नहीं है
तू है की मुझे में सोता नहीं है
हाँ तू है हाँ तू है
मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू
याददों में तू
इरादो में तू है
हाँ तू है हाँ तू है
मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू
याददों में तू
इरादो में तू है
इरादो में तू है

है तेरी इनायत
तुझ  से मिली है
होटों पे मेरे हसीन
जो खिली है
उससे मेरा चेहरा छुपा भी न पाये
तुझे पाके हासिल हुई जो ख़ुशी
तुझे पाके हासिल हुई जो ख़ुशी

हाँ तू है हाँ तू है
मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू
याददों में तू
इरादो में तू है
हाँ तू है हाँ तू है
मेरी बातों में तू है
मेरी ख्वाबों में तू
याददों में तू
इरादो में तू है
इरादो में तू है

होशवालों को खबर क्याबेखुदी क्या चीज़ है Movie: Sarfarosh Singer: Jagjit Singh Lyrics: Nida Fazli Music: Jatin-LalitRead more: https://www.hinditracks.in/hoshwalon-ko-khabar-kya-hindi-lyircs

होशवालों को खबर क्या
बेखुदी क्या चीज़ है
होशवालों को खबर क्या
बेखुदी क्या चीज़ है
इश्क कीजिये फिर समझिये
इश्क कीजिये फिर समझिये
ज़िन्दगी क्या चीज़ है

होशवालों को खबर क्या
बेखुदी क्या चीज़ है

उनसे नज़रें क्या मिलीं
रौशन फिज़ाएँ हो गयीं
हम्म.. आ… हा हा हा.. ला ला ला..

आज जाना प्यार की
जादूगरी क्या चीज़ है
आज जाना प्यार की
जादूगरी क्या चीज़ है
इश्क कीजिये फिर समझिये
इश्क कीजिये फिर समझिये
ज़िन्दगी क्या चीज़ है

बिखरी जुल्फों ने सिखाई
मौसमों को शायरी
हम्म.. आ… हा हा हा.. ला ला ला..

बिखरी जुल्फों ने सिखाई
मौसमों को शायरी
झुकती आँखों ने बताया
मैकशी क्या चीज़ है
झुकती आँखों ने बताया
मैकशी क्या चीज़ है

इश्क कीजिये फिर समझिये
इश्क कीजिये फिर समझिये
ज़िन्दगी क्या चीज़ है
हम लबों से कह ना पाए
उनसे हाल-ए-दिल कभी
हम्म.. आ… हा हा हा.. ला ला ला..

और वो समझे नहीं
ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
और वो समझे नहीं
ये ख़ामोशी क्या चीज़ है
इश्क कीजिये फिर समझिये
इश्क कीजिये फिर समझिये
ज़िन्दगी क्या चीज़ है