Pages

Tuesday, October 18, 2022

ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछोतुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है

ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे सौ साल है..

अंजाम है तय मेरा.. होना तुम्हे है मेरा 

जितनी भी हों दूरियाँ फ़िलहाल है

यह दूरियाँ फ़िलहाल है

हो…ओ..ओ..
ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो, ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे.. सौ साल है

तुम्हारी तस्वीर के सहारे, मौसम कई गुज़ारे
मौसमी ना समझो, पर इश्क़ को हमारे
नज़रों के सामने मैं, आता नहीं तुम्हारे
मगर रहते हो.. हर पल मंज़र मे तुम हमारे

अगर इश्क़ से.. है मिला
फिर दर्द से, क्या गिला
इस दर्द में ज़िंदगी खुशहाल है..
यह, दूरियाँ फ़िलहाल हैं

हो..ओ..ओ…
ख़ैरियत पूछो कभी तो कैफ़ियत पूछो
तुम्हारे बिन दीवाने का क्या हाल है
दिल मेरा देखो ना मेरी हैसियत पूछो
तेरे बिन एक दिन जैसे, सौ साल है..

अंजाम है तय मेरा.. होना तुम्हे है मेरा..
जितनी भी हों दूरियाँ फ़िलहाल है
यह दूरियाँ फ़िलहाल है…




मेरा प्यार भी तू है - Mera Pyar Bhi Tu Hai (Mukesh, Suman, Saathi)Movie/Album: साथी (1968)Music By: नौशाद अलीLyrics By: मजरूह सुल्तानपुरीPerformed By: मुकेश, सुमन कल्यानपुर

मेरा प्यार भी तू है, ये बहार भी तू है
तू ही नज़रों में जान-ए-तमन्ना, तू ही नज़ारों में

तू ही तो मेरा नील गगन है, प्यार से रोशन आँख उठाये
और घटा के रूप में तू है, काँधे पे मेरे सर को झुकाये
मुझपे लटें बिखराये
मेरा प्यार भी तू है...

मंज़िल मेरे दिल की वहीँ है, साया जहाँ दिलदार है तेरा
परबत परबत तेरी बाहें, गुलशन गुलशन प्यार है तेरा
महके है आँचल मेरा
मेरा प्यार भी तू है...

जागी नज़र का ख्वाब है जैसे, देख मिलन का दिन ये सुहाना
आँख तो तेरे जलवों में गुम है, देखूँ तुझे या देखूँ जमाना
बेखुद है दीवाना
मेरा प्यार भी तू है...

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैंकि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती

कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता हैं
कि ज़िंदगी तेरी जुल्फों कि नर्म छांव मैं गुजरने पाती
तो शादाब हो भी सकती थी।

यह रंज-ओ-ग़म कि सियाही जो दिल पे छाई हैं
तेरी नज़र कि शुआओं मैं खो भी सकती थी।

मगर यह हो न सका और अब ये आलम हैं
कि तू नहीं, तेरा ग़म तेरी जुस्तजू भी नहीं।

गुज़र रही हैं कुछ इस तरह ज़िंदगी जैसे,
इससे किसी के सहारे कि आरझु भी नहीं.

न कोई राह, न मंजिल, न रौशनी का सुराग
भटक रहीं है अंधेरों मैं ज़िंदगी मेरी.

इन्ही अंधेरों मैं रह जाऊँगा कभी खो कर
मैं जानता हूँ मेरी हम-नफस, मगर यूंही
कभी कभी मेरे दिल मैं ख्याल आता है

आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी..Movie: Krrish (2006)Star Cast: Hrithik Roshan and Priyanka ChopraSinger: Sonu Nigam, Shreya GhoshalMusic: Rajesh RoshanLyrics: Nasir Faraaz

आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी..
वोह भी हसने लगी थी, यह भी हसने लगा था,
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,

एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,

जोह भी कहना ना था, वोह भी कहने लगे,
जोह भी सुन-न ना था, वोह भी सुन-ने लगे..
आ रही है हस्सी मुझको इस बात पर
किस तरह प्यार मे दोनो खोने लगे
दोनो खोने लगे

जान्ने वाली बात थी अनजानी
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,
वोह भी हसने लगी थी, यह भी हसने लगा था,
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,

कोई तरसा ना था, कोई तदपा ना था,
वोह मिले इस तरह दिल भी धड़का ना था..
होने वाली मगेर, बात हो ही गयी
प्यार की रह मे, ज़िन्दगी खो गयी
ज़िन्दगी खो गयी

दिल ने दिलसे ऐसे की मन मणि
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,
वोह भी हसने लगी थी, यह भी हसने लगा था,
दोनो समझे नही थे वोह जोह होने लगा था,
आओ सुनाओ प्यार की एक कहानी,
एक था लड़का एक थी लड़की दीवानी,

इन लम्हों के दामन - In Lamhon Ke Daaman (Sonu Nigam, Madhushree, Jodhaa Akbar)Movie/Album: जोधा अकबर (2008)Music By: ए आर रहमानLyrics By: जावेद अख्तरPerformed By: सोनू निगम, मधुश्री

इन लम्हों के दामन में
पाकीज़ा से रिश्ते हैं
कोई कलमा मोहब्बत का
दोहराते फ़रिश्ते हैं
खामोश सी है ज़मीं
हैरान सा फ़लक है
इक नूर ही नूर सा
अब आसमां तलक है

नगमें ही नगमें हैं जागती-सोती फ़िज़ाओं में
हुस्न है सारी अदाओं में
इश्क है जैसे हवाओं में

कैसा ये इश्क है, कैसा ये ख्वाब है
कैसे जज़्बात का उमड़ा सैलाब है
दिन बदले, रातें बदली, बातें बदली
जीने के अंदाज़ ही बदले हैं
इन लम्हों के दामन...

समय ने ये क्या किया
बदल दी है काया
तुम्हें मैंने पा लिया
मुझे तुमने पाया
मिले देखो ऐसे हैं हम
कि दो सुर हों जैसे मद्धम
कोई ज़्यादा ना कोई कम
किसी राग में
के प्रेम आग में
जलते दोनों ही के
तन भी हैं मन भी
मन भी हैं तन भी

मेरे ख़्वाबों के इस गुलिस्ता में
तुमसे ही तो बहार छाई है
फूलों में रंग मेरे थे लेकिन
इनमें खुश्बू तुम्हीं से आई है

क्योँ है ये आरज़ू, क्योँ है ये जुस्तजू
क्योँ दिल बेचैन है, क्योँ दिल बेताब है
दिन बदले, रातें बदली, बातें बदलीं
जीने के अंदाज़ भी बदले हैं
इन लम्हों के दामन में...

आ चल ले चलें तुम्हेंतारों के शेहर मेंधरती पे ये दुनियाहमें प्यार ना करने देगी

ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी

ना चैन से जीने देगी
ना चैन से मरने देगी

आ चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

हम्म चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

जो तुम ना मेरी बाहों में
मैं तो सो नहीं सकता
खुदा ने तुझको दिया मुझे
तुझे मैं खो नहीं सकता

मैं मर जाऊंगा अगर कभी
केहना पड गया ये सनम
मैं तेरा ही हूँ
मगर तेरा हो नहीं सकता

हमें मार ही ना डाले
बूरी नज़र ये लोगो की
ये हाथ छुडाएंगे
ना हाथ पकड़ने देगी

आ चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

लिरिक्सबोगी.कॉम
हो चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी
लोग हमसे जलते है
जलते है इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खुबसूरत
लगते है हमसाथ में

लोग हमसे जलते है
जलते है इस बात पे
क्यूँ इतने ज्यादा खूबसूरत
लगते है हम साथ में

जो भी इश्क़ में होते है
होते है दीवाने से
खुशी नहीं देखी जाती
मोहब्बत की जमाने से

मुझे पता है ओ जानम
चाहे कुछ भी हो जाए
तू खुद मर जाएगी
जानी ना मरने देगी

चल ले चलें तुम्हें
तारों के शेहर में
धरती पे ये दुनिया
हमें प्यार ना करने देगी

आपकी आँखों में कुछ महके - Aapki Aankhon Mein Kuch (Kishore, Lata)Movie/Album: घर (1978)Music By: आर.डी.बर्मनLyrics By: गुलज़ारPerformed By: किशोर कुमार, लता मंगेशकर

आपकी आँखों में कुछ महके हुए से राज़ हैं
आपसे भी खूबसूरत आपके अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में...

लब हिले तो मोगरे के फूल खिलते हैं कहीं
आपकी आँखों में क्या साहिल भी मिलते हैं कहीं
आपकी खामोशियाँ भी, आप की आवाज़ हैं
आपकी आँखों में...

आपकी बातों में फिर कोई शरारत तो नहीं
बेवजह तारिफ़ करना आपकी आदत तो नहीं
आपकी बदमाशियों के ये नये अंदाज़ हैं
आपकी आँखों में...