Pages

Thursday, July 15, 2021

धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना लेसुन ना ले कोई सुन ना ले

धीरे-धीरे बोल कोई सुन ना ले
सुन ना ले कोई सुन ना ले
सेज से कलियाँ चुन ना ले
चुन ना ले कोई चुन ना ले
हमको किसी का डर नहीं
कोई ज़ोर जवानी पर नहीं
धीरे-धीरे बोल कोई...

कुछ कह ले, कुछ कर ले ये संसार
हम प्रेमी हैं, हम तो करेंगे प्यार
कोई देख ले, तो देख ले
कोई जान ले, तो जान ले
कोई दोष हमारे सर नहीं
कोई ज़ोर जवानी...

बातों के बदले आँखों से लो काम
वरना हम हो जायेंगे रे बदनाम
नादान तुम, अंजान तुम
लो मान तुम, बेईमान तुम
क्यूँ चैन तुम्हें पल भर नहीं
कोई ज़ोर जवानी...

एक-एक दिन अब लगता है एक साल
तेरे बिन अब मेरा भी है यही हाल
आ प्यार कर, दुनिया से डर
मत दूर जा, मत पास आ
मैं शीशा हूँ पत्थर नहीं
कोई ज़ोर जवानी...

Sunday, July 11, 2021

मुझे छू रही हैं तेरी गर्म साँसेंमेरे रात और दिन महकने लगे हैं (Swayamvar)


मुझे छू रही हैं तेरी गर्म साँसें
मेरे रात और दिन महकने लगे हैं
तेरी नर्म साँसों ने ऐसे छुआ है
कि मेरे तो पाँव बहकने लगे हैं

लबों से अगर तुम बुला ना सको तो
निगाहों से तुम नाम ले कर बुला लो
तुम्हारी निगाहें बहुत बोलती हैं
ज़रा अपनी आँखों पे पलकें गिरा दो
मुझे छू रही हैं...

पता चल गया है कि मंज़िल कहाँ है
चलो दिल के लंबे सफर पे चलेंगे
सफर खत्म कर देंगे हम तो वहीं पर
जहाँ तक तुम्हारे कदम ले चलेंगे
मुझे छू रही हैं...

पल भर ठहर जाओ दिल ये संभल जाए,अगर तुम साथ हो

पल भर ठहर जाओ
दिल ये संभल जाए
कैसे तुम्हे रोका करूँ
मेरी तरफ आता हर गम फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूँ

अगर तुम साथ हो [x2]

बहती रहती
नहर नदिया सी तेरी दुनिया में
मेरी दुनिया है तेरी चाहतों में
मैं ढल जाती हूँ तेरी आदतों में
अगर तुम साथ हो

तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनो में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोकेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फ़र्क है
बेदर्द थी ज़िंदगी बेदर्द है

अगर तुम साथ हो [x2]

पलकें झपकते ही दिन ये निकल जाए
बेती बेती भागी फिरू
मेरी तरफ आता हर गम फिसल जाए
आँखों में तुम को भरूं
बिन बोले बातें तुमसे करूँ

अगर तुम साथ हो [x2]

तेरी नज़रों में है तेरे सपने
तेरे सपनो में है नाराज़ी
मुझे लगता है के बातें दिल की
होती लफ़्ज़ों की धोकेबाज़ी
तुम साथ हो या ना हो क्या फ़र्क है
बेदर्द थी ज़िंदगी बेदर्द है

अगर तुम साथ हो
दिल ये संभल जाए

अगर तुम साथ हो
हर गम फिसल जाए

अगर तुम साथ हो
दिन ये निकल जाए

अगर तुम साथ हो
हर गम फिसल जाए…


Friday, July 9, 2021

चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना

चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना
कभी अलविदा ना कहना
रोते हँसते बस यूँ ही तुम गुनगुनाते रहना
कभी अलविदा ना कहना

प्यार करते करते हम तुम कहीं खो जायेंगे
इन ही बहारों के आँचल में थक के सो जायेंगे
सपनों को फिर भी तुम यूँ ही सजाते रहना
कभी अलविदा ना...

बीच राह में दिलबर बिछड़ जायें कहीं हम अगर
और सूनी सी लगे तुम्हें जीवन की ये डगर
हम लौट आयेंगे तुम यूँ ही बुलाते रहना
कभी अलविदा ना...


ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम दो जिस्म मगर एक जान है हम

ओ मेरे सनम ओ मेरे सनम
दो जिस्म मगर एक जान हैं हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम...

तन सौंप दिया, मन सौंप दिया
कुछ और तो मेरे पास नहीं
जो तुम से है मेरे हमदम
भगवान से भी वो आस नहीं
जिस दिन से हुए एक दूजे के
इस दुनिया से अनजान है हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम...

सुनते हैं प्यार की दुनिया में
दो दिल मुश्किल से समाते हैं
क्या गैर वहाँ अपनों तक के
साये भी न आने पाते हैं
हमने आखिर क्या देख लिया
क्या बात है क्यों हैरान है हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम...

मेरे अपने, अपना ये मिलन
संगम है ये गंगा जमुना का
जो सच है सामने आया है
जो बीत गया एक सपना था
ये धरती है इन्सानों की
कुछ और नहीं इन्सान हैं हम
एक दिल के दो अरमान हैं हम
ओ मेरे सनम...


किसी राह में किसी मोड़ पर कहीं चल न देना तू छोड़ कर

किसी राह में, किसी मोड़ पर
कहीं चल न देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र
किसी हाल में, किसी बात पर
कहीं चल न देना तू छोड़ कर
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र

मेरा दिल कहे कहीं ये न हो
नहीं ये न हो नहीं ये न हो
किसी रोज़ तुझसे बिछड़ के मैं
तुझे ढूँढती फिरूँ दर-ब-दर
मेरे हमसफ़र...

तेरा रंग साया बहार का
तेरा रूप आईना प्यार का
तुझे आ नज़र में छुपा लूँ मैं
तुझे लग न जाए कहीं नज़र
मेरे हमसफ़र...

तेरा साथ है तो है ज़िन्दगी
तेरा प्यार है तो है रोशनी
कहाँ दिन ये ढल जाए क्या पता
कहाँ रात हो जाए क्या ख़बर
मेरे हमसफ़र...


तेरे बिन न लेंगे एक भी दम तुझे कितना चाहने लगे हम

दिल का दरिया बह ही गया
इश्क़ इबादत बन ही गया
खुद को मुझे तू सौंप दे
मेरी ज़रुरत तू बन गया
 
बात दिल की नज़रों ने की
सच कह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
 
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
 
बात दिल की नज़रों ने की
सच केह रहा तेरी कसम
तेरे बिन अब ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
 
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
 
इस जगह आ गई चाहते अब मेरी
छीन लूँगा तुम्हे सारे दुनिया से ही
तेरे इश्क़ पे हाँ हक़ मेरा ही तो है
केह दिया है ये मैंने मेरे रब से भी
 
जिस रास्ते तू ना मिले
उसपे न हो मेरे कदम
 
तेरे बिन ना लेंगे एक भी दम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तेरे साथ हो जाएंगे ख़तम
तुझे कितना चाहने लगे हम
तुझे कितना चाहने लगे हम
 
तुझे कितना चाहने लगे हम

मुस्कराने की वजह तुम हो

मुस्कुराने की वजह तुम हो
गुनगुनाने की वजह तुम हो
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे
ओ रे लम्हें तू कहीं मत जा
हो सके तो उम्र भर थम जा
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...

धूप आये तो, छाँव तुम लाना
ख्वाहिशों की बारिशों में, भीग संग जाना
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...

जो मिले उसमें काट लेंगे हम
थोड़ी खुशियाँ, थोड़े आंसू, बांट लेंगे हम
जिया जाये ना, जाये ना, जाये ना
ओ रे पिया रे...
मुस्कुराने की वजह...


तेरे बिन नही लगता दिल मेरा ढोलना (सिंब्बा)

ओ रे पिया        
मैं तां तेरे लई
सौ रातां जागूं
जिथे जावें तू
ओथे जावे दिल
दस की मैं करूँ

जो तू रूस जानी ऐ
दिल ये टूट जानी ऐ
तेरे संग संग राह
सारी कट जानी ऐ

जो तू रूस जानी ऐ
दिल ये टूट जानी ऐ
तेरे संग संग राह
सारी कट जानी ऐ

मै तां तेरे नाल रहना
मान इन्ना मेरा कहना
मेरी अखियों से होना कदी दूर ना
तेरे बिन तेरे बिन

तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना
तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना
सब छड जायें तू ना मेनू छोड़ना
तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना

नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं लगता
हो नहीं लगता, नहीं लगता, नहीं लगता

तेरे संग संग रह के
मैं रंग जाऊं तेरे रंग
तेरी नींद से ख्वाब मैं अपना जोड़ लूं
तू साथ ना हो तो
चार कदम ना चल पाऊं
तेरी राह पे राह मैं अपनी मोड़ दूं

हो जग भूल जाए मुझे
तुम नहीं भूलना
तेरे संग जीना मेरा
तेरे संग ढलना
सच्ची चाहतों का होता कोई मोल ना
तेरे बिन तेरे बिन

तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना
के तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना
सब छड जायें तू ना मेनू छोड़ना
के तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना

जानिया हानिया
तू वि सिख कड़ी दुःख सुख बोलना
तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना
तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना
सब छड जायें तू ना मेनू छोड़ना
तेरे बिन नै लगता दिल मेरा ढोलना


तेनु इतना मैं प्यार करां इक पल विच सौ बार करां तू जावे जे मैनू छड के मौत दा इंतज़ार करां (Air Lift)

तेनु इतना मैं प्यार करां
 इक पल विच सौ बार करां
 तू जावे जे मैनू छड के 
मौत दा इंतज़ार करां 
के तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है 
तुझपे ही सांस आके रुके 
मैं तुझको कितना चाहता हूँ 
ये तू कभी सोच ना सके
 तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही सांस आके रुके 
 मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच ना सके 

कुछ भी नहीं है ये जहां 
तू --है तो है इसमें ज़िन्दगी 
अब मुझको जाना है कहाँ 
के- तू ही सफ़र है आख़िरी 
के तेरे बिना जीना मुमकिन नहीं 
ना देना कभी मुझको तू फ़ासले 
मैं तुझको कितना chahta हूँ 
ये तू कभी सोच ना सके 
तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही सांस आके रुके मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच ना सके 

ओ.. आखों की है ये ख्वाइशें 
के चेहरे से तेरी ना हटें 
नींदों में मेरी बस तेरे 
ख्वाबों ने ली है करवटें 
की तेरी ओर मुझको लेके चलें 
ये दुनिया भर के सब रस्ते 
मैं तुझको कितना चाहता हूँ 
ये तू कभी सोच ना सके
 तेरे लिए दुनिया छोड़ दी है तुझपे ही सांस आके रुके मैं तुझको कितना चाहता हूँ ये तू कभी सोच ना सके



सुन मेरे हम सफर


सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर

सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर
की तेरी साँसे चलती जिधर
रहूँगा बस वही उम्र भर
रहूँगा बस वही उम्र भर हाय

जितनी हसीं ये मुलाकातें हैं
उनसे भी प्यारी तेरी बातें हैं
बातों में तेरी जो खो जाते हैं
आऊँ ना होश में मैं कभी
बाहों में है तेरी ज़िन्दगी हाय

सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर

ज़ालिमा तेरे इश्क च मैं
हो गयीआं कमली हाय
मैं तो यूं खड़ा किस
सोच में पड़ा था

कैसे जी रहा था मैं दीवाना
छूपके से आके तूने
दिल में समां के तूने
छेड़ दिया कैसा ये फ़साना

ओ.. मुस्कुराना भी तुझी से सिखा है
दिल लगाने का तू ही तरीका है
ऐतबार भी तुझी से होता है
आऊँ ना होश में मैं कभी
बाहों में है तेरी ज़िन्दगी हाय

है नहीं था पता
के तुझे मान लूँगा खुदा
की तेरी गललियों में इस कदर
आऊंगा हर पहर

सुन मेरे हमसफ़र
क्या तुझे इतनी सी भी खबर
की तेरी साँसे चलती जिधर
रहूँगा बस वही उम्र भर
रहूँगा बस वही उम्र भर हाय

ज़ालिमा तेरे इश्क च मैं

बोल दो ना ज़रा दिल में जो है छिपा मैं किसी से कहूंगा नहीं

इतनी मोहब्बत करो ना
मैं डूब ना जाऊं कहीं
वापस किनारे पे आना
मैं भूल ना जाऊं कहीं
देखा जबसे चेहरा तेरा
मैं तो हफ़्तों से सोया नहीं
 
बोल दो ना ज़रा
दिल में जो है छिपा
मैं किसी से कहूँगा नहीं
मैं किसी से कहूँगा नहीं
 
मुझे नींद आती नहीं है अकेले
ख्वाबों में आया करो
नहीं चल सकूँगा तुम्हारे बिना मैं
मेरा तुम सहारा बनो
इक तुम्हें चाहने के अलावा
और कुछ हमसे होगा नहीं
 
बोल दो ना ज़रा
दिल में जो है छिपा
मैं किसी से कहूँगा नहीं
मैं किसी से कहूँगा नहीं
 
हमारी कमी तुमको महसूस होगी
भींगा देंगी जब बारिशें
मैं भर कर के लाया हूँ
आँखों में अपनी
अधूरी सी कुछ ख्वाहिशें
रूह से चाहने वाले आशिक
बातें जिस्मों की करते नहीं
 
बोल दो ना ज़रा
दिल में जो है छिपा
मैं किसी से कहूँगा नहीं
मैं किसी से कहूँगा नहीं

तेरी गलियां गलियां तेरी गलियां मुझको भावे भावे तेरी गलियां

यहीं डूबे दिन मेरे
यहीं होते हैं सवेरे
यहीं मरनाऔर जीना
यहीं मंदिर और मदीना

तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां

तू मेरी नींदों में सोता है
तू मेरे अश्क़ों में रोता है
सरगोशी सी है ख्यालों में
तू ना हो, फिर भी तू होता है
है सिला तू मेरे दर्द का

मेरे दिल की दुआएं हैं
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां

कैसा है रिश्ता तेरा मेरा
बेचेहरा फिर भी कितना गहरा
ये लम्हें, लम्हें ये रेशम से
खो जाएँ खो ना जाएँ हमसे
काफिला वक़्त का रोक ले
अब्र से जुदा ना हो

तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
मुझको भावें गलियां, तेरी गलियां
तेरी गलियां…गलियां तेरी, गलियां
युहीं तड़पावें, गलियां तेरी, गलियां
गलियां… तेरी गलियां तड़पावे

वादा कर ले साजनातेरे बिन मैं ना रहू, मेरे बिन तू ना रहे


वादा कर ले साजना
तेरे बिन मैं ना रहू, मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा
ना होंगे जुदा, ये वादा रहा

मैं धड़कन तू दिल है पिया, मैं बाती तू मेरा दीया
हम प्यार की ज्योत जलाएँ
मैं राही मेरी मंज़िल है तू, मैं हूँ लहर और साहिल है तू
जीवन भर साथ निभायें
वादा कर ले जान-ए-जां
तेरे बिन मैं ना रहूँ, मेरे बिन तू ना रहे
हो के जुदा, ये वादा रहा, ना होंगे जुदा, ये वादा रहा

जबसे मुझे तेरा प्यार मिला, अपनी तो है बस यही दुआ
हर जनम यूँ मिल के रहेंगे
सुंदर सा हो अपना जहां, प्यार अपना रहे सदा जवां
हम सुख दुःख मिल के सहेंगे
वादा कर ले साजना...