तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये तुमने न जाने क्या सपने दिखाये अब तो मेरा दिल, जागे न सोता है क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है ... न जाने कैसा एहसास है बुझती नहीं है क्या प्यास है क्या नशा इस प्यार का मुझपे सनम छाने लगा कोई न जाने क्यों चैन खोता है क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है ... क्या रंग लायी मेरी दुआ ये इश्क़ जाने कैसे हुआ बेचैनियों में चैन न जाने क्यों आने लगा तनहाई में दिल, यादें संजोता है क्या करूँ हाय, कुछ कुछ होता है ...
Monday, October 7, 2024
: तुम पास आये, यूँ मुस्कुराये ... कुछ कुछ होता है - tum paas aaye, yuu.N muskuraaye ... kuchh kuchh hotaa haiचित्रपट / Film: कुछ कुछ होता है-(Kuch Kuch Hota Hai
: ओ मेरे दिल के चैन, चैन आये मेरे दिल को दुआ कीजिये - o mere dil ke chain, chain aaye mere dil ko duaa kiijiyeचित्रपट / Film: मेरे जीवन साथी-(Mere Jeevan Saathi)संगीतकार / Music Director: राहुलदेव बर्मन-(R D Burman)गीतकार / Lyricist: मजरूह सुलतानपुरी-(Majrooh Sultanpuri)गायक / Singer(s): किशोर कुमार-(Kishore Kumar)
ओ मेरे, दिल के चैन, चैन आए मेरे दिल को दुआ कीजिये अपना ही साया देख के तुम जाने जहाँ शरमा गए अभी तो ये पहली मंज़िल है, तुम तो अभी से घबरा गए मेरा क्या होगा, सोचो तो जरा हाय ऐसे ना आँहें भरा कीजिये ओ मेरे दिल के चैन ... आपका अरमाँ आपका नाम, मेरा तराना और नहीं इन झुकती पलको के सिवा, दिल का ठिकाना और नहीं जंचता ही नहीं आँखो में कोई दिल तुमको ही चाहे तो क्या कीजिये ओ मेरे दिल के चैन ... यूँ तो अकेला ही अक़सर, गिर के सम्भल सकता हूँ मैं तुम जो पकड़ लो हाथ मेरा, दुनिया बदल सकता हूँ मैं मांगा है तुम्हें दुनिया के लिये अब ख़ुद ही सनम फ़ैसला कीजिये ओ मेरे दिल के चैन ...
Subscribe to:
Posts (Atom)